WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board 10th Scholarship 2025: जय हिंद मेरे प्यारे साथियों आज के इस आर्टिकल में आप सभी को बिहार सरकार के द्वारा मैट्रिक पास अभ्यर्थियों को₹10000 की शैक्षणिक सहायता राशि दिया जाता है। ऐसे विद्यार्थी जो 2025 में फर्स्ट डिवीजन ओर सेकंड डिवीजन आए हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है। बिहार सरकार के द्वारा उसे₹10000 देने की प्रावधान की बात कही गई है। इच्छुक अभ्यर्थी की जानकारी के लिए बता दूं कि ऑनलाइन करते-करते समय क्या-क्या महत्वपूर्ण दस्तावेज लगेंगे उसी को ऊपर इस आर्टिकल में बताया गया है।

BSEB 10th Pass Scholarship 2025

ऐसे छात्र एवं छात्राओं जो 2025 में मेधावी छात्र के रूप में अपना प्रदर्शन किए हैं उन्हें प्रथम श्रेणी से पास अभ्यर्थियों को ₹10000 की राशि और द्वितीय श्रेणी से पास अभ्यर्थियों को ₹8000 की सहायता राशि प्रदान किया जाएग। आप सभी छात्र एवं छात्राओं से रिक्वेस्ट है कि जैसे ही ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित किया जाएगा आप लोग इसे चुकाने की भूल भी नहीं कीजिएगा। इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी प्रस्तुत किया जाएगा। तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

इस बार करीब 90000 अभ्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की प्रावधान की गई है। जिसे भारत सरकार के द्वारा इसे राज्य में आवंटित कर दिया गया है। जिसकी शुरुआत जून और जुलाई में की जाएगी। तो आप लोग भी इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं जिससे कि आपको भी बिहार स्कॉलरशिप का लाभ मिल सके।

स्कॉलरशिप के लिए मापदंड या पात्रता

बिहार सरकार के स्कॉलरशिप के नियम के अनुसार आप सभी को इस नियम से गुजरना ही पड़ेगा।

  • इच्छुक अभ्यर्थियों को बिहार राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
  • उसकी दसवीं की पढ़ाई बिहार के किसी किसी भी स्कूल से होना अनिवार्य है।
  • दसवीं में प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी से पास होना अनिवार्य है।

दसवीं पास छात्र एवं छात्राओं को कितना स्कॉलरशिप मिलता है।

दसवीं पास छात्र एवं छात्राओं पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि जो अभ्यर्थी प्रथम श्रेणी से पास किया है उसे बिहार सरकार के इस योजना के तहत₹10000 की राशि और जो द्वितीय श्रेणी से पास किए हैं उसे ₹8000 की राशि दिया जाता है। इसके अलावा जो विद्यार्थी टॉप 10 में आते हैं उसे अधिकतम ₹15000 की राशि प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप का मकसद यह है कि कोईभी गरीबवद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रहे।

दसवीं पास छात्र एवं छात्राओं किस प्रकार का स्कॉलरशिप दिया जाता है।(Bihar Board 10th Scholarship 2025)

बिहार सरकार के द्वारा 10वीं पास अभ्यार्थियों को कई प्रकार का स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

  • मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
  • मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावि योजना
  • मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघावी योजना
  • मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति छात्रवृत्ति योजना इत्यादि।

दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए बिहार सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्ति चलाई जाती हैं जिसका विवरण आप अपने नजदीकी विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं

How To Apply Scholarship 10th Class 2025

मेरे प्रिय छात्र एवं छात्राओं यदि आप भी बिहार बोर्ड मैट्रिक में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से पास किया है तो आप भी सोचते होंगे कि इसकी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताया गया है आप लोग किस स्टेप को जरूर फॉलो करेंगे।

  • स्कॉलरशिप ऑनलाइन करने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट मेगा सॉफ्ट पर जाए।
  • होम पेज पर आपको दिखाई देगा स्कॉलरशिप ऑनलाइन 2025 जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज आपके सामने आएगा जहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना है।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपको अपना आईडी और पासवर्ड ले लेना है।
  • इसके बाद आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना है और मांगे गए महत्वपूर्ण जानकारी को सही-सही भरना है।
  • इसके बाद आपके सामने कैप्चा कोड आएगा उसे भरकर सबमिट कर देना है
  • अब आपका फॉर्म फिल्लप सक्सेसफुल हो जाएगा। जिसका पीडीएफ आप लोग डाउनलोड कर सकते है।
Join WhatsApp   Click Here 
Join Telegram   Click Here 
Official Website   Click Here 
Bihar Board 10th Scholarship 2025

bihar board 10th pass scholarship 2025,10th pass scholarship 2025 bihar board,10th pass 10000 rs scholarship 2025,matric pass scholarship 2025,bihar board 12th pass scholarship 2025,bihar board matric pass scholarship 2025,bihar 10th scholarship 2025,bihar board 10th first division pass scholarship 2025,10th pass scholarship 2025 in bihar board,inter pass scholarship 2025,bihar board 10th scholarship 2025,bihar matric pass scholarship 2025

#bihar_board_10th_pass_scholarship_2025,#10th_pass_scholarship_2025_bihar_board,#10th_pass_10000_rs_scholarship_2025,#matric_pass_scholarship_2025,#bihar_board_12th_pass_scholarship_2025,#bihar_board_matric_pass_scholarship_2025,#bihar_10th_scholarship_2025,#bihar_board_10th_first_division_pass_scholarship_2025,#10th_pass_scholarship_2025_in_bihar_board,#inter_pass_scholarship_2025,#bihar_board_10th_scholarship_2025,#bihar_matric_pass_scholarship_2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Picture of STUDENT KHABAR

STUDENT KHABAR

मैं पिंटू प्रजापति, पिछले 5 सालों से आप सभी को शिक्षा से संबंधित हर अपडेट देने का काम कर रहा हूं।