Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Recruitment 2025: Bihar Police ESI Education Qualification ,Age limit ,Salary, Selection Process

Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Recruitment 2025: जय हिंद मेरे प्यारे साथीयों आज के इस आर्टिकल में आप सभी को BPSSC के द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उन्हीं के ऊपर आप सभी को जानकारी साझा करने वाला हूं। जो भी इच्छुक एवं योग उम्मीदवार हैं प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक पद पर अपना आवेदन कर सकते हैं। जिसकी ऑनलाइन प्रक्रिया 30 मई से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए इस आर्टिकल में ऑनलाइन की प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता ,उम्र सीमा, सैलरी, चयन की प्रक्रिया आदि के बारे मे जानकारी दी गई है।

BPESI Vacancy 2025: Overview

विभाग का नाम परिवहन
Post Name Enforcement Sub Inspector
Total Post 33
Advt No 03/2025
Article Name Bihar Police Enforcement Sub Inspector Bharti 
Apply Mode Online
Application Start Date 30 May 2025
Application last Date 30 June 2025
Online Apply Click Here
Official Website Click Here

 

Bihar Enforcement SI Online Apply 2025(Bihar Police Enforcement Sub Inspector SI Recruitment 2025)

आज के इस आर्टिकल में जो इच्छुक उम्मीदवार है बिहार प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक भर्ती 2025 का आवेदन करने हेतु घर बैठे बताया जाएगा कि इसकी ऑनलाइन आवेदन कहां से करें महत्वपूर्ण दस्तावेज़ क्या सब लगेंगे इनकी सारी जानकारी नीचे देखने को मिल जाएगा।

Bihar Enforcement SI Vacancy Details 2025

Category Number of Post
Unreserved 19
EBC 02
BC Female 00
SC 00
ST 00
EWS 03
BC 00
Total 33

Bihar Enforcement SI Education Qualification

आप सभी के जानकारी के लिए बता दूं कि Bihar Enforcement SI के आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखा गया है जो भी अभ्यर्थी स्नातक पास होंगे केवल उसे ही आवेदन करने का मौका मिलेगा।

Enforcement Sub Inspector(शारीरिक दक्षता)

Bihar Enforcement Sub Inspector शारीरिक दक्षता की बात कर तो पुरुष का लंबाई 165 सेंटीमीटर और महिलाओं की लंबाई 150 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। केवल पुरुष के लिए सीना बिना फूल हुए 79 सेंटीमीटर और फुला कर 84 सेमी होना अनिवार्य है।

BPSSC Enforcement SI Age Limit 2025

BPSSC Enforcement SI आयु सीमा की बात किया जाए तो न्यूनतम आयु सीम 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखा गया है। जिसमें सरकारी नियम और शर्तें के आधार पर विभिन्न वर्गों को छूट देने की भी प्रावधान की गई है।

Document Requirement Enforcement Sub Inspector 2025

Bihar Enforcement Sub Inspector महत्वपूर्ण दस्तावेज की बात किया जाए तो आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जन्म प्रमाण पत्र, स्नातक पास मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है।

How To Apply Bihar Enforcement Sub Inspector 2025

  • सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • होम पेज पर आपके सामने Bihar Enforcement Sub Inspector 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  • जिसमें आपको पेमेंट करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा।
  • जिसमें आपको सभी जानकारी सही तरीका से भरना है उसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके सबमिट करना है अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा।
  • अब आपको कुछ डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • फिर से आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसको आप सही-सही भरे।
  • अंततः इस प्रकार से आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसका प्रिंट आउट अवश्य निकले।
Join WhatsApp  Click Here 
Join Telegram  Click Here
Apply Link  Click Here

Leave a Comment